अनियंत्रित कार पलटी, दो क्रिकेटरों की मौत,तीन घायल

अनियंत्रित कार पलटी, दो क्रिकेटरों की मौत,तीन घायल


फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर गांव के पास सोमवार की शाम लगभग छह बजे सड़क पर ईंट के ठोकर से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी फूलपुर कोतवाली के सैदपुर में क्रिकेट मैच खेल कर घर के लिए लौट रहे थे। घायलों को फूलपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सरायमीर थाने के शेरवा गांव निवासी 20 वर्षीय अरसलान पुत्र फकरे आलम, 21 वर्षीय नाज पुत्र रियाज खान, 25 वर्षीय अदीम पुत्र अहमद, 25 वर्षीय आफताब पुत्र मकसूद और सरायमीर नई कालोनी निवासी 22 वर्षीय आशिफ पुत्र चुन्नू सोमवार को सुबह फूलपुर कोतवाली के सैदपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मैच खेलने के लिए गए थे। शाम लगभग छह बजे सभी कार से वापस घर के लिए लौट रहे थे। इस बीच फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर स्थित एक ढाबे के पास पहुंचते ही सड़क पर ईंट का ठोकर लगते ही कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई। कार सवार युवकों के घायल हो जाने पर लोगों ने सभी को घायलावस्था में फूलपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया,जहां पहुंचते ही अरसलान और आशिफ ने दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल नाज, अदीम और आफताब को भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।